: एनआईटी कैंपस में काली पूजा के 50वीं वर्षगांठ पर होंगे कई कार्यक्रम
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इन्होंने जीता मेडल
प्रतियोगिता के 55 किलो वर्ग में सोनाली मार्डी, 38 किलो वर्ग में ललिता मार्डी, 46 किलो वर्ग में नीलमणि हेम्ब्रम और 62 किलो वर्ग में निरंजन महतो ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. इसी प्रकार 35 किलो वर्ग में पुष्पा माझी, 36 किलो वर्ग में सुचिता महतो, 39 किलो वर्ग में सुनीता मार्डी, 48 किलो वर्ग में सुदेश कुमार महतो, 66 किलो वर्ग में सुकलाल हेम्ब्रम और 72 किलो वर्ग में दिलशाद अंसारी ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं 46 किलो वर्ग में रवि हेम्ब्रम, 47 किलो वर्ग के सितंबर माझी व 46 किलो वर्ग में रोहित कुमार महतो ने ब्राेंच मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tata-college-beat-kingfisher-fc-2-1-in-a-tiebreaker/">चाईबासा: टाइब्रेकर में टाटा कॉलेज ने किंगफिशर एफसी को 2-1 से किया पराजित
ओवरऑल चैंपियन में प्राप्त किया तीसरा स्थान
[caption id="attachment_453592" align="aligncenter" width="1000"]alt="" width="1000" height="449" /> चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रॉफी के साथ उत्साह दिखाते खिलाड़ी.[/caption] राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला की टीम ने ओवरऑल चैंपियन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सरायकेला जिला ग्रेपलिंग कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि संसाधनों के अभाव के बीच खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर जिला टीम के बालक व बालिकाओं ने चार गोल्ड, छह सिल्वर और तीन ब्राेंज मेडल हासिल कर जिलावासियों को उपहार दिया है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-uncontrolled-bike-collided-with-tree-near-parodi-village-driver-dies/">मनोहरपुर:
पारोडी गांव के समीप पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, चालक की मौत